गदरपुर। हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी। कार्यक्रम में दिशा साहनी को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया जबकि प्रियांशी मिस गदरपुर चुनी गई। सोमवार की रात गदरपुर प्रेस क्लब की ओर से आवास विकास स्थित एक बरातघर में आयोजित तीज महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ वंदना वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हमें अपनी संस्कृति से जोड़ने का अवसर मिलता है और छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में तीज क्वीन दिशा साहनी बनी जबकि मनीषा छाबड़ा दूसरे और अंकिता खुराना तीसरे स्थान पर रहीं। मिस गदरपुर प्रियांशी बनीं जबकि नंदनी खेड़ा दूसरे और आरती अरोरा तीसरे स्थान पर रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में रोहणी प्रथम, रुहानी अरोरा द्वितीय, खुशी तृतीय, जबकि नृत्य में प्रियंका कक्कड़ प्रथम, नीलम द्वितीय और वंदना तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतिभागी महिलाओं को सकैनिया व्यापार मंडल के महामंत्री पृथ्वी बजाज की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंजाबी गिद्दा आकर्षण का केंद्र रहा। जिम्मेदारी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका दिव्यानी गाबा और एडवोकेट सुशीला मेहता बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
संचालन तृप्ति अरोरा और प्रियंका पाहवा ने किया।
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन, एडवोकेट राजेंद्र बेहड़, फूलारानी, गीता पपोला, लता श्रीवास्तव, पूजा अरोरा, गीता सक्सेना, रीना बजाज, सिमर भुड्डी, सुधा वर्मा, कंगना अनेजा, आयुषी मदान आदि थीं।
दिशा साहनी तीज क्वीन और प्रियांशी बनी मिस गदरपुर
RELATED ARTICLES