मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मशाल जलाकर देश में पहली बार कोटद्वार से शुरू होने वाली अग्निपथ सेना भर्ती योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता खासकर युवाओं ने भारत माता की जय… के नारे लगाकर अग्निवीर योजना का स्वागत किया। मॉडल मांटेसरी स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा कि अग्निपथ योजना से उत्तराखंड के युवाओं को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। इस मौके पर मंसार कला मंच के रंगकर्मियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान वीरों की भूमि के रूप में है। इस अग्निपथ योजना से देश को अनुशासित युवा मिलेंगे। इस योजना का सर्वाधिक लाभ उत्तराखंड के युवाओं को होगा। अग्निपथ योजना के तहत सेना में सेवा देकर आने वाले युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद प्रदेश की सरकारी सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। पेपर लीक के मामलेे में अंतिम व्यक्ति की गिरफ्तारी होने तक कार्रवाई जारी रखी जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि एक सैनिक की पुत्री होने के नाते अग्निपथ योजना के शुभारंभ पर वह स्वयं भी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। अग्निपथ ऐसी योजना है जो युवाओं को चार साल सेना की सेवा के साथ ही समाज को अनुशासित और प्रशिक्षित नागरिक देगी। उन्होंने सीएम से कण्वाश्रम का सौंदर्यीकरण समेत कोटद्वार के विकास के विभिन्न योजनाओं की घोषणा करने की मांग की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व रेखा आर्य, दर्जाधारी राज्य मंत्री राजेंद्र अण्थवाल, लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत, यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट, पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, कृषि विकास मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, ऋषि कंडवाल, वीरेंद्र रावत, जीत सिंह पटवाल और भुवनेेश खर्कवाल आदि मौजूद थे।
कोटद्वार से चारधाम यात्रा के लिए शुरू होगी हेली सेवा : सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण की मांग पर कोटद्वार से चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा शुरू करने की घोषणा की। साथ ही कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा और सौंदर्यीकरण करने, कोटद्वार में प्रवेश द्वार का निर्माण कराने, अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैंटीन परिसर का निर्माण करने, शहीद स्थल का निर्माण करने, कण्वाश्रम में मिनी जू का निर्माण कराने, प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगाने, कालागढ़ में राम गंगा नदी के तट पर मुक्तिधाम एवं स्थान घाट का निर्माण कराने, कोटद्वार-पौड़ी हाईवे को चारधाम यात्रा मार्ग में शामिल करने, कोटद्वार में इनडोर स्टेडियम, जीएमओयू बस अड्डा के लिए वन विभाग की ओर से भूमि हस्तांतरण के लिए स्वीकृति समेत विभिन्न सड़कों के डामरीकरण करने की घोषणा की।
शहीदों के परिजन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मानित
इस दौरान सीएम ने शहीदों के परिजनों और जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित किया। सीएम ने देश भक्ति की धुन के बीच शहीद हवलदार नरेंद्र सिंह की मां बचूली देवी, शहीद हवलदार मदन सिंह की पत्नी जीना देवी, शहीद राइफलमैन मनदीप सिंह की मां सुमन देवी, शहीद नायब सूबेदार प्रेम सिंह बिष्ट की पत्नी सावित्री देवी, बीएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल भरोसे लाल की पत्नी सावित्री देवी, शहीद राइफलमैन रणवीर सिंह के पिता प्रेम सिंह और 104 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत को सम्मानित किया।
युवाओं को सेवानिवृत्ति के बाद सरकारी सेवाओं में दी जाएगी प्राथमिकता- सीएम धामी
RELATED ARTICLES