हल्द्वानी। स्कूल कॉलेजों में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान पाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में दही हांड़ी प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्राओं ने बाजी मारीबुधवार को पाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच दही हांड़ी प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्राओं की टीम ने पहले दही हांड़ी तोड़ी। सीईओ निर्भय पाल ने टीम का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि जोशी ने किया। इस मौके पर ऑपरेशन हेड भानु बिष्ट, डॉ. डीके थुवाल, ओपी जोशी, राकेश शर्मा, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. गौरव जिंदल आदि मौजूद रहे।इधर विज्डम स्कूल में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जूनियर विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में रागिनी रावत प्रथम, मनप्रीत सिंह द्वितीय और पाखी ने तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन नारायण दत्त और छात्रा साक्षी बिष्ट ने किया।
गुरुकुल इंटरनेशनल में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें विद्यार्थियों ने कृष्ण भक्ति से संबंधित भजन, गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। निदेशक वीबी नैनवाल ने सभी को जन्माष्टमी पर्व के बारे में बताया। दीप्ति पब्लिक स्कूल में बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर सबका मन मोहा। प्रधानाचार्य भावना खाती ने सभी को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी। चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। राधा कृष्ण के जन्म से संबंधित बाल लीला, कृष्ण लीला, माखन लीला, सुदामा मिलन का झांकियों से प्रदर्शन किया। इस मौके पर निदेशक श्रीष पाठक, रेनू मिश्रा, नवनीत चौहान, प्रमोद जोशी आदि मौजूद रहे।
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में स्कूलों में हुए रंगारंग कार्यक्रम
RELATED ARTICLES