नैनीताल। जिला प्रशासन की पहल पर शासन ने भवाली को जाम से मुक्त करने के लिए लकड़ी टाल स्थित भूमि पर शापिंग प्लाजा और पार्किंग निर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कार्यदायी संस्था कुमाऊं मंडल विकास निगम को दो करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए हैं। उम्मीद है कि कार्यदायी संस्था जल्द ही इस कार्य को शुरू कराएगी।डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि भवाली क्षेत्र में पार्किंग स्थल न होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके चलते लोगों और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि इसी के चलते उन्होंने लकड़ी टॉल की भूमि पर पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा का प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है। बताया कि आठ करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा की पहली किस्त के रूप में निगम को दो करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए गए हैं।
डीएम ने बताया कि लकड़ी टाल स्थित भूमि में बनने वाली दुकानों को भवाली बाजार में भीमताल रोड स्थित दुकानदारों को हस्तांतरित की जाएंगी। इसके अलावा शापिंग प्लाजा क्षेत्र में सरकारी कार्यालय व बैंक जैसी संस्थाओं को भी शिफ्ट किया जाएगा जबकि पार्किंग स्थल में भीमताल, मुक्तेश्वर और हल्द्वानी की ओर आने जाने वाली टैक्सियों व सड़क किनारे खड़ी रहने वाली गाड़ियों को स्थान दिया जाएगा। बताया कि भवाली में रोडवेज कार्यशाला की भूमि पर भी ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि वहां पार्किंग और शापिंग प्लाजा विकसित हो सके। यहां बनने वाली पार्किंग में अल्मोड़ा, रानीखेत और नैनीताल की ओर जाने वाली गाड़ियां खड़ी होंगी। उन्होंने कहा कि भवाली में पार्किंग और शॉपिंग प्लाजा बनने से नगर को जाम से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही यह कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
11 साल से प्रयासरत थे पालिकाध्यक्ष वर्मा
नैनीताल। भवाली के पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा पिछले 11 साल से लकड़ी टाल वाली भूमि में बहुउद्देशीय पार्किंग बनवाने के लिए प्रयासरत थे। 11 साल पहले वर्मा ने तत्कालीन डीएम शैलेश बगौली से लकड़ी टाल की भूमि पर बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण की मांग की थी लेकिन उसी दौरान बगौली का तबादला हो गया। उसके बाद डीएम बनकर आई निधिमणी ने भी इस दिशा में कुछ पहल की लेकिन सफलता नहीं मिली। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के यहां कार्यभार संभालने के बाद पालिकाध्यक्ष वर्मा ने उन्हें इस संबंध में हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण की मांग की। डीएम गर्ब्याल ने इस पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। शासन में सचिव शैलेश बगौली का भी इस कार्य में विशेष सहयोग रहा। पार्किंग और शापिंग के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर पालिकाध्यक्ष वर्मा ने अधिकारियों का आभार जताया है।
विधायक सरिता ने सीएम का जताया आभार
नैनीताल। विधायक सरिता आर्या ने भवाली क्षेत्र में शॉपिंग प्लाजा और पार्किंग बनाए जाने की योजना को स्वीकृत कर धनराशि अवमुक्त करने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से भवाली के व्यापारियों, कारोबारियों और आम लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।
शॉपिंग प्लाजा और पार्किंग के लिए दो करोड़ अवमुक्त
RELATED ARTICLES