जन्माष्टमी पर बृहस्पतिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शहर के अलावा यूपी की सीमा से सटे बिलासपुर व डिबडिबा क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शोभायात्रा के चलते शहर का माहौल भक्तिमय हो गया।कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद आयोजित जन्माष्टमी की शोभायात्रा के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आया।शोभायात्रा में बूढ़े व बच्चों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रुद्रपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर शोभायात्रा गल्ला मंडी, इंदिरा चौक, बाजार क्षेत्र होते हुए वापस मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण की झांकियों के साथ ही भगवान श्रीगणेश, हनुमान जी आदि देवताओं की झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में शामिल लोग जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाते हुए निकले। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, बलवंत राय अरोरा, हरीशचंद्र मिड्डा, महेश बब्बर, ईश्वरी प्रसाद, तिलकराज घई, गौरव बेहड़, हरीश अरोरा, दिवाकर पांडेय, अश्विनी बजाज, राकेश सुखीजा, विधान पांडेय आदि शामिल रहे।
कान्हा के दर्शन करने को उमड़ा आस्था का सैलाब, मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई शोभायात्रा
RELATED ARTICLES