नैनीताल। कांट्रेक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नई रॉयल्टी नीति के विरोध में ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। आंदोलित ठेकेदारों ने लोनिवि कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर शनिवार को निकाले गए टेंडरों का बहिष्कार किया और शासन की ओर से जारी पत्रों व आदेशों को गुमराह करने वाला बताते हुए उनकी होली जलाई।
इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बार बार मांग के बाद भी सरकार नई रॉयल्टी नीति को वापस नहीं ले रही है जिससे ठेकेदारों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। तय किया गया कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती तब तक टेंडरों का बहिष्कार जारी रखा जाएगा। धरना प्रदर्शन में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा, नीरज साह, प्रेम सिंह मेहरा, अजय साह, ईश्वर सिंह, महेंद्र मेहता, गोविंद बर्गली, जितेंद्र साह, पान सिंह खनी, मो. फारुख, जीवन बोहरा, ललित बर्गली, तस्लीम अहमद, मो. नवील, कुंदन देऊपा, डिगर सिंह, धीरज रौतेला, प्रकाश भट्ट, रमेश फर्सवान, नारायण सिंह कार्की, चंदन बिष्ट, बहादुर रौतेला, मो. मुजम्मिल, गोपाल बिष्ट, नंदा बल्लभ भट्ट, बहादुर बिष्ट आदि शामिल थे।
गुस्साए ठेकेदारों ने सरकारी आदेशों की होली जलाई
RELATED ARTICLES