Tuesday, November 5, 2024
Homeउत्तराखण्डबाजपुर में लेवड़ा नदी उफनाई, हल्द्वानी स्टेट हाईवे जलमग्न

बाजपुर में लेवड़ा नदी उफनाई, हल्द्वानी स्टेट हाईवे जलमग्न

बाजपुर। भारी बारिश होने से शनिवार को लेवड़ा नदी उफना गई। इससे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हल्द्वानी स्टेट हाईवे जलमग्न हो गया। इससे यातायात भी प्रभावित रहा। लोगों को भारी दिक्कत हुई। लेवड़ा नदी में बाढ़ आने से राजीवनगर, इंदिरा कॉलोनी, ब्लॉक के पीछे कॉलोनी, चकरपुर के घरों समेत शहर के शिव मंदिर की दुकानों में पानी भर गया। राजीवनगर लेवड़ा नदी के पानी की समुचित निकासी व्यवस्था न होने से नागरिकों में भारी रोष है।
क्षेत्र में शुक्रवार रातभर रुक-रुक कर बारिश होने से लेवड़ा नदी उफना गई। इस कारण शनिवार सुबह हल्द्वानी स्टेट हाईवे ब्लॉक दफ्तर के सामने से तीन सौ मीटर के दायरे में भारी जलभराव हो गया। इस दौरान प्रशासन की टीम जलनिकासी में जुटी रही। इसके बावजूद कई दोपहिया वाहनों के साइलेंसरों में पानी भर गया। इससे वाहनों को बमुश्किल निकाला गया। मार्ग पर जलभराव होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर करीब ढाई से तीन फुट पानी होने के कारण यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान हल्द्वानी से आ रहे कैदियों का पुलिस वाहन को भी कुछ देर रुकना पड़ा। चकरपुर के कई घरों में दो-दो फुट तक पानी भर गया। वहीं जूनियर हाईस्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मैदान, आलापुर मार्ग पर बना रेलवे अंडर पास भी तालाब बन गया। नागरिकों का कहना है कि हल्द्वानी, नैनीताल से आने वाले मंत्री, जनप्रतिनिधि, उच्चाधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं। सबको पता होने के बावजूद किसी ने इस समस्या से निजात नहीं दिलाई। अब यह समस्या जटिल होती जा रही है। वहीं तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि बारिश से मार्ग पर जलभराव हो गया था। पानी निकासी के लिए नालों की सफाई कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments