हल्द्वानी/गरमपानी। दो अलग-अलग नदियों में नहाने गए दो किशोरों सहित चार लोग डूब गए। एक युवक और एक किशोर का शव बरामद हो गया है। दो अन्य की तलाश जारी है। डूबने वालों में भवाली एयरफोर्स में तैनात दो संविदा कर्मी भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर भवाली स्थित एयफोर्स स्टेशन से रविशंकर यादव, संजय पांडे, अंकित तिवारी, मुलायम यादव, भीम पांडे, मनोज यादव और अक्षय बेतालघाट के भुजान में घूमने गए थे। रविशंकर यादव (25) पुत्र लालू चंद्र यादव निवासी कारजो जिला शिकार राजस्थान और संजय पांडे (23) पुत्र जनार्दन पांडे निवासी थराली जिला चमोली नदी में नहाने लगे। संजय पांडे डूबने लगे। उन्हें डूबता देख रविशंकर बचाने दौड़े मगर पानी का बहाव तेज होने के चलते दोनों डूब गए। अन्य दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। खैरना, बेतालघाट पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। काफी देर खोजबीन के बाद घटनास्थल से चार किमी दूर रविशंकर यादव का शव पत्थर के सहारे अटका मिला उसे नदी से बाहर निकाला गया।
वहीं संजय की तलाश में देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम जुटी रही, लेकिन शाम साढ़े सात बजे अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया। भवाली कोतवाल उमेश चंद्र मलिक ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उधर, गौला नदी में भी दो किशोर डूब गए। इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा लापता है। वैलेजली लॉज निवासी सुधीर गौड़ (16) उर्फ गोलू पुत्र राजू गौड़ एमबी इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है। बरेली निवासी युवराज जोशी (17) पुत्र स्व. हरीश जोशी वैलेजॉली लॉज में अपनी नानी के घर आया था। रविवार सुबह करीब दस बजे दोनों अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ रानीबाग में चित्रशिलाघाट से कुछ दूरी पर गौला नदी में नहाने गए थे। पुलिस के अनुसार दोपहर तक सभी दोस्त गौला नदी और नैैनीताल से आने वाले नाले के संगम के पास पहुंच गए। नदी में नहाने के लिए केवल सुधीर और युवराज ही गए थे। इस दौरान बहाव में दोनों दोस्त बहने लगे।
एसपी सिटी हरबंस सिंह, काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, मल्ला काठगोदाम प्रभारी फिरोज आलम, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से लगभग 800 मीटर आगे गौला बैराज की तरफ युवराज बहते हुए मिल गया। एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। काठगोदाम थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
नदियों में नहाने गए चार लोग डूबे, दो की मौत
RELATED ARTICLES