Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्ड50 लाख की धोखाधड़ी मामला: कोठारी ने की आरोपी संतों को तत्काल...

50 लाख की धोखाधड़ी मामला: कोठारी ने की आरोपी संतों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के नाम से फर्जी बैंक अकाउंट खोल कर 50 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। आरोपी संतों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने पर अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह ने पुलिस प्रशासन से उनको जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। कनखल स्थित निर्मल अखाड़े के कोठारी महंत जसविंदर सिंह ने कहा कि संत के भेष में कुछ असामाजिक तत्व लगातार धार्मिक संपत्तियों को हड़पने के लिए लगातार धोखाधड़ी करने के साथ समाज में विद्वेष फैलाकर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। वह शुरू से ही पुलिस प्रशासन प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सचेत करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अखाड़े के नाम से फर्जी बैक खाता खोलकर धोखाधड़ी करने वाले तथाकथित संत इसके पूर्व भूरीवाले गुट के साथ मिलकर अखाड़े की एक्कड़ कला शाखा पर कब्जे का प्रयास कर चुके हैं। लंबे समय से अखाड़े पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे आरोपी संतों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन को अब उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। एक्कड़ कला शाखा के महंत अमनदीप सिंह ने कहा कि संत समाज की एकजुटता व पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते आरोपी एक्कड़ कला शाखा पर कब्जा करने में नाकाम रहने के बाद निरंतर नए-नए षड्यंत्रों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को आरोपी संतों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
यह है मामला
गौरतलब है कि महंत गोपाल सिंह निवासी निर्मल अखाड़ा संत एवेन्यू जीटी रोड अमृतसर पंजाब, महंत जगजीत सिंह निवासी निर्मल संतपुरा कनखल हरिद्वार, मोहन सिंह निवासी भजनगढ़ आश्रम खड़खड़ी और महंत बलवंत सिंह निवासी सुखदेव कुटी कनखल के खिलाफ श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह ने अखाड़े के नाम से फर्जी बैंक खाता खोलकर धोखाधड़ी करने के आरोप में कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कोर्ट ने आरोपी संतों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments