भवाली (नैनीताल)। नगर में 15 सितंबर के बाद बहुमंजिली पार्किंग का काम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही दुकानें भी बनाई जाएंगी। टैक्सी वाहनों को भी पार्किंग में जगह दी जाएगी। सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा और ईओ संजय कुमार ने बताया कि नगर में 2011 से पार्किंग मांग की जा रही थी। लकड़ी टाल में बहुमंजिली पार्किंग के साथ दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसमें बैंकों और सरकारी कार्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी। नैनीताल रोड पर दो और रानीखेत रोड पर एक पार्किंग बनाई जाएगी। इनमें 50-50 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। दुकानों का प्रीमियम 15 लाख और किराया प्रतिमाह 1500 रुपया लिया जाएगा। भीमताल रोड, नैनीताल रोड, मस्जिद तिराहा, कोतवाली के पास, काली माता मंदिर धनुष पार्क के पास पार्किंग बनाने का पत्र शहरी सचिव को प्रस्ताव भेजा गया है। लकड़ी टाल को श्मशान घाट में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस दौरान पंकज जोशी, किशन अधिकारी मौजूद रहे।
15 सितंबर के बाद बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग और दुकानें
RELATED ARTICLES