हल्द्वानी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने दमुवाढूंगा के शिवपुरी में शिकायत मिलने पर एक क्लीनिक पर छापा मारा। यह क्लीनिक अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। इसका पंजीकरण नहीं था। क्लीनिक में दवाई रखने का भी लाइसेंस नहीं मिला। यहां एक्सपायरी डेट की दवा भी मिली। ऐसे में टीम ने क्लीनिक को तत्काल सील कर दिया।
एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया और क्लीनिक के मालिक को एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा गया है। इसके बाद टीम ने मुखानी में दवा के एक होलसेल विक्रेता की दुकान पर छापा मारा। यहां बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा मिली, इन दवाओं को उपयोग वाली दवाओं के साथ रखा गया था। एक्सपायरी दवा को प्रबंधन बायो मेडिकल वेस्ट के मानकों के अनुरूप नहीं किया गया था। इस मामले में औषधि नियंत्रक विभाग को कार्रवाई के लिए कहा गया है। तब तक के दवा की दुकान को अग्रिम आदेशों के लिए बंद किया गया है। साथ ही दुकानदार को एक सप्ताह में जवाब देने का आदेश दिया गया है। कार्रवाई में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह शामिल थी।
दमुवाढूंगा में क्लीनिक सील, कई गड़बड़ियां मिली
RELATED ARTICLES