काशीपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकास खंड की ओर से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र की जयंती (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सोमवार को स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक बीईओ आरएस नेगी और बीईओ चिंताराम आर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीईओ ने प्रतिभागी बालक-बालिका खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिताओं के अंडर-14 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में दक्ष पहले, अंकित दूसरे, 200 मीटर में सुमित पहले व दीपक दूसरे और 400 मीटर में अंकित पहले व सनी दूसरे और 1500 मीटर में विजय लखेड़ा पहले व प्रदीप दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में अनिकेत पहले व जतिन दूसरे स्थान पर रहे।
अंडर-17 बालक वर्ग में 100 मीटर में प्रहलाद वर्मा पहले व भूपेंद्र दूसरे और 200 मीटर में राजेंद्र सिंह पहले व राहुल बेलबाल दूसरे, 400 मीटर में अमन पहले और मयंक दूसरे व 1500 मीटर में सक्षम प्रताप पहले व अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में पारस विष्ट पहले व अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 में 100 मी. व 200 मी. में सौरभ सिंह पहले व शिवम दूसरे, 400 मी में शौरभ रावत पहले व सचिन गौतम दूसरे और 1500 मी. सतीश कुमार पहले व शिवम पाल दूसरे स्थान रहे।उधर बालिका वर्ग के अडंर-17 में 100 मी. दौड़ में हिमांशी पहले व निष्ठा दूसरे, 400 मीटर में रजनी पहले व अंशिका दूसरे और 1500 मी. में शालिनी पहले व रश्मि दूसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद में हिमांशी पहले व निष्ठा दूसरे, अंडर-19 के 100 मी. व 200 मी. में सुमन पहले व आरती दूसरे और 400 मीटर में काजल पहले व अमिशा रावत दूसरे और 1500 मीटर में काजल रावत पहले व आरती दूसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद में अंशिका पहले व जिया दूसरे स्थान पर रहीं।इस मौके पर दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, चौ.नवनीत सिंह, पवन कुमार, मनोज शर्मा, कौशलेश कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, सतीश विश्नोई, अशलम सैफी, संजय भट्ट, अनामिका वर्मा, शिवानी शर्मा आदि मौजूद रहीं।
अंडर-14: 100 मीटर दौड़ में दक्ष प्रथम
RELATED ARTICLES