काशीपुर। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी के जादूगर स्व.मेजर ध्यान चंद्र की स्मृति में हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में बालिका वर्ग में स्टेडियम ए और बालक वर्ग में स्टेडियम ब्लू ने मैच जीता।सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक-बालिका हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जेपी यादव, विशिष्ट अतिथि साईं की प्रभारी ज्योति शाह व उत्तराखंड हॉकी एसो. के संयुक्त सचिव योगेश जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला स्टेडियम-ए व स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया। स्टेडियम-ए की गुनगुन कश्यप के एक गोल से टीम ने मैच जीत लिया।
वहीं बालक वर्ग का फाइनल स्टेडियम ब्लू व स्टेडियम रेड के मध्य मैच खेला गया। स्टेडियम ब्लू ने स्टेडियम रेड को 3 के मुकाबले 2 गोल से पराजित किया। स्टेडियम ब्लू की ओर से कृष्ण, रितिक व फैज ने एक-एक गोल किए जबकि स्टेडियम रेड की ओर से बॉबी व प्रिंस ने एक-एक गोल किए। प्रतियोगिता के समापन पर रुद्रपुर में आयोजित बालक-बालिका जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें काशीपुर फुटबाल क्लब विजेता और गुरुनानक एकेडमी उप विजेता को पुरस्कृत किया गया। वहीं हॉकी प्रतियोगिता की विजेता और उप विजेता दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली, उप क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, हॉकी कोच मोहित सिंह, अब्दुल जब्बार, मोहित रावत, रईस अहमद, चंदन नेगी, नीरज, आनंद सिंह बोरा, साजिद, रजवंत कौर, सलीम मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
बालिका में स्टेडियम-ए व बालक में स्टेडियम ब्लू टीम रही विजेता
RELATED ARTICLES