पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला एनएच पर पलेटा के पास पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। साथ ही बड़े-बड़े पेड़ भी एनएच पर गिर रहे हैं, जिससे आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं एनएच के ठीक नीचे बसे पनखोली गांव में भी पहाड़ी से निकला मलबा पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। प्रधान नवीन कापड़ी ने प्रशासन व बीआरओ से सुरक्षा की गुहार लगाई है।