नैनीताल। मल्लीताल स्थित बैंड स्टैंड के पास झील से लगी सुरक्षा दीवार शनिवार को भरभराकर गिर गई। इस दौरान दीवार से लगे फुटपाथ पर घूम रहे लोग बाल-बाल बच गए। दीवार के क्षतिग्रस्त होने से पास में मौजूद चिल्ड्रन पार्क को खतरा हो गया है। पालिका ने इस क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है।
पिछले साल बरसात में बैंड स्टैंड के पास झील से लगी दीवार झील में समा गई थी। विभाग ने झील का जल स्तर कम होने पर क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत की थी। इधर शनिवार दोपहर दो बजे बैंड स्टैंड से दस मीटर आगे चिल्ड्रन पार्क के सामने फुटपाथ व दीवार का दस मीटर का हिस्सा झील में समा गया। इस दौरान क्षेत्र में घूम रहे लोग भी बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम राहुल साह ने क्षेत्र का निरीक्षण कर पालिका के ईओ से आसपास की दुकानों को हटवाने के निर्देश दिए। इधर, जूम लैंड के पास भी फुटपाथ में धंसाव होने लगा है।
प्रतिबंध के बाद भी लोग बैंड स्टैंड व झील किनारे घूम रहे हैं। ईओ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। झील से लगी दुकानों को भी हटाया जा रहा है। जिला प्रशासन से भू-परीक्षण कराने की मांग की गई है जिससे भू-धंसाव के सही कारणों का पता लगाया जा सके। भू- परीक्षण और झील का जलस्तर कम होने के बाद ही सुरक्षा कार्य किए जा सकेंगे। – डीडी सती, सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग नैनीताल
बैंड स्टैंड के पास दीवार झील में समाई, बाल-बाल बचे लोग
RELATED ARTICLES