एसडीएम के साथ हुई अभद्रता, धक्का-मुक्की में 4 लोगों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। मामले में नामजद और अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज है। पांच दिन पूर्व खेड़ी शिकोहपुर गांव के मजरे गांजा माजरा के ग्रामीण श्मशान घाट की भूमि पर निर्माण के प्रकरण को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तभी बैठक समाप्त कर लौट रहे उप जिला अधिकारी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अभद्रता, धक्का-मुक्की करने लगे। कार्यालय में उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने उप जिला अधिकारी को धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों की भीड़ से किसी तरह बाहर निकाला। एसडीएम न्यायालय के पेशकार विजयपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए 8 लोगों को नामजद 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला कराया। सोमवार को मामले में नीतीश कांबोज, फूल सिंह, मिंटू, नरेश निवासी गांजा माजरा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तीन लोगों को पहले पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया था। चार ने सोमवार को सरेंडर किया।