टांडा भनेड़ा रोड पर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट कर रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया। पुलिस को सूचना मिली कि टांडा भनेड़ा रोड पर कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं। वहीं टांडा भनेड़ा गांव में भी दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मसरूर, दाऊद, फरमान, अभाव, वारिस, मेहरबान, सचिन, तसव्वर व गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।