Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्ड'आप' को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, 44 पदों में से मात्र सात...

‘आप’ को नहीं मिल रहे प्रत्याशी, 44 पदों में से मात्र सात वार्डों पर किए घोषित

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की सियासत में कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी को हरिद्वार पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। बृहस्पतिवार को नामांकन का आखिरी दिन है। पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य की 44 सीटों में से मात्र सात पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिले में चुनाव लड़ने लिए कार्यकर्ता तक नहीं मिल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बुधवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सात प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। जिसमें दीप्ति चौहान, डॉ. जाति राम, आलम जहां, अर्जुन कुमार, हुमा परवीन, ललिता, दिलशाना को प्रत्याशी घोषित किया गया। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं को हरिद्वार पंचायत में अधिकृत प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए काम करेंगे।
विधानसभा चुनाव में आप ने पहली बार तीसरे विकल्प का दावा कर 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। आप ने कई लुभावने वादों को गारंटी दी थी लेकिन पार्टी खाता खोलने में कामयाब नहीं हो पाई थी। इस चुनाव में स्थिति यह रही पाटी के किसी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच सकी थी। विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद आप ने पंचायत चुनावों को रणनीति और दमदार तरीके से लड़ने की बात कही थी।
हरिद्वार जिले में जिला पंचायत सदस्य के 44 पद
आप के पास पंचायत स्तर पर पार्टी को खड़ा करने के लिए हरिद्वार पंचायत चुनाव को अवसर में बदलने का मौका था, लेकिन हालात ये हैं कि पार्टी को प्रत्याशी तक ही नहीं मिल रहे हैं। हरिद्वार जिले में जिला पंचायत सदस्य के 44 पद हैं। भाजपा व कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं, आप सभी वार्डों से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ही तय कर पाई है। आठ सितंबर को नामांकन करने का अंतिम दिन है। पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा आठ सितंबर को होगी। चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाले को ही पार्टी प्रत्याशी घोषित कर रही है। जिला पंचायत सदस्य के सभी पदों पर पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी। – जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश संगठन समन्वयक, आप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments