Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डआरोपियों की गिरफ्तारी को टोल प्लाजा पर दिया धरना

आरोपियों की गिरफ्तारी को टोल प्लाजा पर दिया धरना

काशीपुर/जसपुर। हल्दुआ टोल प्लाजा के बाहर पिछले सप्ताह पूर्व मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए किसानों ने बुधवार को धरना दिया। प्रदर्शनकारी रात में भी धरनास्थल पर डटे रहे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा तरमीम करने की मांग की। जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह निवासी शीला चौहान ने कुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि एक सितंबर की रात उनका पुत्र चिराग चौहान काशीपुर से अपने घर जसपुर लौट रहा था कि कुंडा थाने से कुछ दूर स्थित हल्दुआ टोल प्लाजा के पास तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिये टोल प्लाजा के बाहर ऑफिस की आड़ में रुक गया। चिराग ने अपना हेलमेट और रुमाल वहां खड़ी कार के ऊपर रख दिया। आरोप है कि ऑफिस से निकलकर आए दीपक, रंजीत राणा और तीन-चार अन्य व्यक्तियों ने चिराग पर जानलेवा हमला किया। उसके कंधे की हड्डी फ्रेक्चर होने के बावजूद पुलिस ने मामूली धारा का मुुकदमा दर्ज किया।
इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को किसान नेताओं ने टोल प्लाजा पर धरना दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा तरमीम करने की मांग की। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रहेगा। नेताओं ने रात में भी धरना दिया। इनमें घायल चिराग चौहान, भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह, जगजीत भुल्लर, सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह, सुबेग सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह भुल्लर, पूरन सिंह, महाराज चौहान आदि थे। वहीं, युवा भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो ने बताया कि टोल पर चल रहे धरने से भाकियू का कोई संबंध नहीं है। उन्हें भाकियू का झंडा लगाने का भी अधिकार नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments