हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी पर्व का विशेष महत्व है। इस वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अनंत चतुर्दशी शुक्रवार यानि आज मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद अनंत सूत्र को धारण किया जाता है। इसी दिन भक्तों द्वारा विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा का श्रद्धापूर्वक विसर्जन कर महोत्सव का समापन हो जाता है। ज्योतिषी अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का श्रद्धा पूर्वक विसर्जन करना बहुत ही शुभ माना जाता है ।