रामनगर (नैनीताल)। गर्जिया मंदिर परिसर में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर परिसर में प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पाया गया तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। एसडीएम ने गर्जिया मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह बात कही। बृहस्पतिवार को एसडीएम गौरव चटवाल ने मंदिर मंदिर के सचिव डॉ. देवीदत्त दानी, पुजारी दिनेश चंद्र पांडेय और डिप्टी रेंजर संजीव कुमार के साथ बैठक की। एसडीएम ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। मंदिर परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद होना चाहिए। एसडीएम ने मंदिर परिसर को साफ सुथरा बनाने की अपील की। बैठक में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, राजस्व उपनिरीक्षक ताराचंद्र घिल्डियाल, नरेंद्र शर्मा, गोविंद बधानी आदि शामिल रहे।
गर्जिया मंदिर परिसर में प्लास्टिक पर प्रतिबंध
RELATED ARTICLES