Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर में शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बोरा का किया स्वागत

काशीपुर में शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बोरा का किया स्वागत

श्किाशीपुर/जसपुर/किच्छा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोरा और उपाध्यक्ष पवन राणा के पदासीन होने के बाद पहली बार काशीपुर आगमन पर प्राथमिक शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही आगंतुक संघ पदाधिकारियों शाखा मंत्री जसपुर भूपेंद्र चौहान, अध्यक्ष सितारगंज शाखा डॉ. दिनेश सिंह, शाखा मंत्री बाजपुर जसवंत भारती, शाखा अध्यक्ष चंपावत रुद्र सिंह, कवींद्र तड़ागी और मानवाधिकार आयोग संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पूठिया को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बोरा ने शिक्षकों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि संगठन की शक्ति शिक्षकों से ही है अत: शत प्रतिशत शिक्षकों को संघ का सदस्य बनाया जाएगा। वहां शिक्षक नेता राहुल कौशिक, यतेंद्र शर्मा, ज्ञानेंद्र चौहान, अतुल चौहान, योगेंद्र कुमार, शशिपाल सिंह, उमेश शर्मा, संजय भट्ट, साहिब सिंह चीमा, दिनेश रौतेला, विकास राज, मनोज विश्नोई, विपिन चौहान, कपिल चौहान, रोहिताश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन अतुल चौहान ने किया।
जसपुर में प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद बोरा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन राणा के प्रथम बार आने पर संघ मंत्री भूपेंद्र चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्वागत किया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए संघर्ष की रणनीति बनाने और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। वहां पूर्व अध्यक्ष रामेंद्र सिंह, सुशांत विश्नोई, पंकज चौहान, अरविंद कुमार, गिरवर सिंह, अनिल कुमार, सुभाष चंद्र, दीपक कुमार, शैलेंद्र कुमार, अंबुज विश्नोई, हर्ष कुमार, महिपाल सिंह, आशिष गुप्ता, महेश सिंह, देवेंद्र कुमार आदि थे।
किच्छा में गोविंद सिंह बोरा व उपाध्यक्ष पवन राणा का राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में स्वागत किया गया। इस मौके पर विकास खंड रुद्रपुर के दर्जनों शिक्षक थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वेतनमान विसंगति पर शासन व विभाग को ज्ञापन दिया जा चुका है। वहां ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दनाई, डॉ. कमल भाटिया, हुकम सिंह नयाल, राजकुमार ठुकराल,अजीत मिश्रा, दिनेश राठौर आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments