हल्द्वानी। शनि बाजार के मामले को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि नगर निगम मानकों के विपरीत काम कर रहा है और तहबाजारी शुल्क में बढ़ोतरी कर गरीबों का शोषण किया जा रहा है। शनिवार को शनि बाजार को ठेके पर दिए जाने का विरोध करने वालों के साथ विधायक सुमित ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शनि बाजार में तहबाजारी शुल्क 480 रुपये कर दिया गया है। इसे चुकाना एक गरीब आदमी के बस में नही है। नगर निगम नजूल भूमि पर शनि बाजार लगा रहा है, जो मानकों के विपरीत है। नजूल भूमि पर तहबाजारी नहीं वसूली जा सकती है। कहा कि हम इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इस मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। इस दौरान पार्षद शकील अंसारी, पार्षद तौफीक अहमद, सुहेल अहमद, इशरत, अब्दुल राजिक आदि थे।
शनि बाजार का मामला सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे: हृदयेश
RELATED ARTICLES