रामनगर (नैनीताल)। जम्मू कश्मीर में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारने वाले वीर सैनिक दलविंदर सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचे। वीर सैनिक ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ऑल आउट में भाग लेते हुए यूनिट फोर में प्रथम सिख रेजीमेंट के वीर सैनिक दलविंदर सिंह ने अपने अदम्य साहस और वीरता से जून 2021 में तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। असाधारण वीरता के लिए उन्हें 15 अगस्त 2022 को सेना मेडल से सम्मानित किया गया। आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर में हुई सभा में वीर जवान ने विद्यार्थियों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मालिनी शर्मा ने वीर सिपाही को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। सेना के कठिन ऑपरेशन में भाग लेने वाले वीर सिपाहियों के योगदान को नमन किया।
वीर सैनिक ने विद्यार्थियों से अनुभव साझा किए
RELATED ARTICLES