Sunday, May 18, 2025
Homeउत्तराखण्डकपकोट में भारी बारिश से मकान को खतरा, सड़कें भी हुई बदहाल

कपकोट में भारी बारिश से मकान को खतरा, सड़कें भी हुई बदहाल

बागेश्वर। जिले में बारिश से नुकसान का सिलसिला कम नहीं हुआ है। कपकोट तहसील क्षेत्र में रात के समय भारी बारिश होने से खर्ककानातोली गांव में मकानों को खतरा पैदा हो गया है। भयूं-गुलेर मोटर मार्ग पर कीचड़ और मलबा भरने से यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बागेश्वर-गिरेछीना सड़क में भी यात्रा करना खतरनाक हो रहा है। भारी बारिश के कारण कई दिनों बाद सरयू नदी भी उफान पर रही। कपकोट तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक को 37.50 मिमी बारिश हुई। गुलेर, खर्ककानातोली क्षेत्र में भारी बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ। बाशनी तोक में हीरा सिंह पुत्र उछप सिंह के मकान के आगे जमीन खिसकने से घर खतरे की जद में आ गया है। अन्यत्र सुविधा नहीं होने से पीड़ित परिवार को खतरा उठाकर रहना पड़ रहा है।
बारिश से कपकोट तहसील की कपकोट-पिंडारी, भयूं-गुलेर और नामतीचेटाबगड़ मोटर मार्ग पर यातायात बाधित रहा। विभाग की टीम ने भयूं-गुलेर सड़क पर यातायात सुचारु कराने की बात कही है, हालांकि सड़क में जमा कीचड़ के वाहनों की आवाजाही में बाधक बन रहा है। छोटे वाहनों के टायर कई स्थानों पर कीचड़ में फंस रहे हैं। जिन्हें निकालने के लिए ट्रैक्टर या भारी वाहन की मदद लेनी पड़ रही है। वहीं नामतीचेटाबगड़ मोटर मार्ग पर यातायात सुचारु नहीं हो सका है। इधर, बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाल है। बिजोरी और द्वारिकाछीना के पास सड़क खराब होने से वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता बालकृष्ण ने जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। भारी बारिश से सरयू नदी का जलस्तर बढ़कर 866.90 मीटर तक जा पहुंचा। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि बंद सड़क को खोलने का काम चल रहा है। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी।
आपदा प्रबंधन कार्यालय का फोन हुआ खराब
बागेश्वर। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय का लैंडलाइन फोन नंबर 05963-220197 खराब हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि बीएसएनएल विभाग तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास कर रहा है। जब तक वह नंबर बंद रहेगा, लोग आपदा संबंधी शिकायत या सुझाव 05963-220196, 8859223535, 7536827373 और 9634912152 पर दे सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments