Sunday, May 18, 2025
Homeउत्तराखण्डगोल्ड कप फुटबाल में ढोंडुपलिंग क्लब विजेता

गोल्ड कप फुटबाल में ढोंडुपलिंग क्लब विजेता

ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब द्वारा उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सहयोग से टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड क्लेमनटाउन में आयोजित केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोंचे की 35 वीं एनिवर्सरी गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट में ढोंडुपलिंग क्लब ने उद्घाटन लीग मैच जीता। प्रतियोगिता के विजेता को 75 हजार कैश प्राइज और उपविजेता को 45 हजार कैश प्राइज दिया जाएगा। टॉप स्कोरर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट प्लेयर को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगी। जिसमे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तिब्बत फैमिली के सेटलमेंट ऑफिसर ढोंन्डूप ग्यालपो और मैनेजर राजपुर तिब्बतन वूमेन हैंडी क्राफ्ट सेंटर तेज़ीन नेमगिल ने किया। पहला मैच ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब और रेड डेविल एफसी के मध्य खेला गया। जिसमें ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब 2-0 से विजयी रहा। लीग मैच में चोसंग ने 15 वें मिनट में और शेरब ने 55 वें मिनट में गोल मारकर टीम को पूरे तीन अंक दिलाए। ओपनिंग मैच में तिब्बतन फैमिली की महिलाओं ने बेहतरीन नृत्य कर कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देव काश, सत्य, प्रवीन रावत ने मैच का संचालन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments