देहरादून। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने देहरादून के लोगों के लिए पहली बार संचालित काशी विश्वनाथ कारीडोर वाराणसी, सारनाथ, प्रयागराज और अयोध्या भ्रमण के लिये हवाई यात्रा पैकेज लांच किया है। यह टूर 19 नवंबर से 23 नवंबर तक 4 रात्रि एवं 5 दिन के लिए है। यात्रा का मुख्य आर्कषण वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काल भैरव मंदिर, ट्रेड फैसिलिटेशन एंड एग्जिबिशन सेंटर, सारनाथ में सारनाथ मंदिर सारनाथ म्यूजियम, प्रयागराज में संगम, प्रयागराज किला, पातालपुरी मंदिर, बड़े हनुमान जी मंदिर, अयोध्या में कनक भवन, हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि एवं श्री काले राम मंदिर के दर्शन हैं। इस टूर में यात्रियों को देहरादून से वाराणसी जाने, लखनऊ से देहरादून आने की व्यवस्था फ्लाइट से एवं सारनाथ, प्रयागराज, अयोध्या एवं लखनऊ जाने/आने की व्यवस्था एसी वाहनों द्वारा करवायी जायेगी। तीन सितारा होटल में ठहरने एवं खानपान की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का 33,600 और दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का 28,400 प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियोँ के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 24,200 है। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जाएगी।
रामलला के दर्शन के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देखने का सुनहरा मौका
RELATED ARTICLES