Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डनर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन जारी

नर्सिंग बेरोजगारों का आंदोलन जारी

नर्सिंग ऑफिसर के 2621 पदों की वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन 42 वें दिन भी जारी रहा। बेरोजगारों ने सरकार से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। रविवार को बुद्ध पार्क में धरने के दौरान नर्सिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू ने कहा कि बेरोजगारों के धरने को 42 दिन हो गए हैं, लेकिन न तो शासन और न प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार है, जिससे बेरोजगारों में रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान गौरव उप्रेती, मुकेश लशपाल, राजेश, बहादुर, खुशाल बसेड़ा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments