खटीमा। प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा के यहां पहुंचने पर शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। देहरादून से चंपावत जाते हुए प्रदेश अध्यक्ष बोहरा शनिवार देर शाम मंडी समिति विश्राम गृह पहुंचे। शिक्षकों ने उनका फूलमाला पहना कर स्वागत किया। खटीमा शाखा पदाधिकारियों ने जनपद ऊधमसिंह नगर में पर्याप्त पद होने के बाद भी पदोन्नति न हो पाने का मामला प्रदेश अध्यक्ष बोहरा के समक्ष उठाया।
प्रदेश अध्यक्ष बोहरा ने कहा कि जनपद ऊधमसिंह नगर में पदोन्नति न होने का प्रकरण उनके संज्ञान में आया है। जनपद ऊधमसिंह नगर में प्रधानाध्यापकों के स्वीकृत पदों की जानकारी लेकर इस संदर्भ में जल्द शिक्षा मंत्री से वार्ता कर उनके संज्ञान में प्रकरण लाया जाएगा और जल्द पदोन्नति कराई जाएगी। उन्होंने 17140 वेतन के लाभ से वंचित शिक्षकों तथा 2005 एवं 2006 में नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश शर्मा ने किया। वहां पूर्व प्रांतीय महामंत्री कमान सामंत, सुरेश उप्रेती, खिलानंद अटवाल, राजेश जोशी, अरविंद गोस्वामी, नितिन चौहान, भुवन उप्रेती, शिवानंद यादव, रमेश रावत, राजअचल यादव, लक्ष्मण नेगी, मुुकेश राणा, छविराज कफलिया, पूरन बिष्ट, जितेंद्र यादव, हरीश भट्ट, दिनेश बगोटी, राजेंद्र कुमार, सुखदेव राणा आदि थे।
शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा :- गोविंद बोहरा
RELATED ARTICLES