Tuesday, November 26, 2024
Homeउत्तराखण्डपेंशनर्स ने किया गोल्डन कार्ड में राशि जबरन काटे जाने का विरोध

पेंशनर्स ने किया गोल्डन कार्ड में राशि जबरन काटे जाने का विरोध

काशीपुर। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की एक बैठक उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में हुई। इस दौरान गोल्डन कार्ड की विसंगतियों पर चर्चा की गई। बैठक में कार्ड के नाम पर जबरन राशि काटे जाने का विरोध किया गया। रविवार को हुई बैठक में कहा गया कि सरकार की ओर से घोषित स्वास्थ्य प्राधिकरण ने पिछले एक वर्ष तक पेंशन राशि में से अनिवार्य रूप से अंशदान के रूप में कटौती का प्रावधान कर दिया है। गोल्डन कार्ड की वैधता अभी तक निर्धारित नहीं है। विभिन्न संगठनों की आपत्ति पर अब योजना में शामिल होने को लेकर विकल्प मांगें जा रहे हैं। कटौती तुरंत शुरू हो जाएगी, इसका लाभ पेंशनर्स अथवा कर्मचारी को मिले अथवा न मिले। सरकार की ओर से अभी तक उन अस्पतालों की लिस्ट भी जारी नही की गई है जहां गोल्डन कार्ड मान्य होंगे। विकल्प भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर है। सभा में वक्ताओं ने इस योजना का विरोध किया। बैठक में पूर्व प्रधानाचार्य एलपी गहतोड़ी, सरदार सुरेंद्र सिंह,अनिल सक्सेना, फारूक हुसैन, सर्वेश मिश्रा, शेष कुमार सितारा आदि ने विचार रखे। ओपी चौहान ने अध्यक्षता की। संचालन सीबी डोभाल ने संचालन किया। बैठक में हरिओम अग्रवाल, रोशन सिंह वत्सल, अर्जुन अग्रवाल, महेश उप्रेती, सुरेश गर्ग जेपी अग्रवाल आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments