Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डवर्षवार भर्ती को लैब तकनीशियनों का हल्ला बोल, कर रहे सचिवालय कूच

वर्षवार भर्ती को लैब तकनीशियनों का हल्ला बोल, कर रहे सचिवालय कूच

देहरादून। बेरोजगार एवं संविदा लैब तकनीशियनों ने वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में वह दून में जुटे हैं और सचिवालय कूच कर रहे हैं। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष आशीष चंद्र खाली, महासचिव मयंक राणा की अगुवाई में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से लैब तकनीशियन यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि लैब तकनीशियन की सेवा नियमावली नहीं बनने की वजह से हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार है और नई भर्तियां नहीं हो पा रही है। सरकार द्वारा लैब तकनीशियन संवर्ग की राज्य बनने के विगत 22 वर्षों से अनदेखी की जा रही है। विगत 22 वर्षों में डिग्रीधारी मेडिकल लैब टेक्नीशियन के लिए कोई भी सेवा नियमावली नहीं बनाई गई है, संवर्ग के पदों को आउटसोर्सिंग के तहत भरा जा रहा है, जिससे युवाओं में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। सेवा नियमावली के लिए कई बार शासन एवं प्रशासन स्तर पर प्रयास किये जा चुके हैं। वहीं संविदा पर अस्पतालों में मेहनत से कार्य करने वाले लैब तकनीशियनों में आक्रोश है। कूच में रणवीर बिष्ट, मोहनलाल भट्ट, अनुराग पंत, मोहित लखेड़ा, संदेश शर्मा, देवेंद्र दत्त, अमित चमोली, अनिल भट्ट, अमित मलवाल, शेखर पैन्यूली आदि शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments