Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डचोरसों भ्रामरी होमस्टे में भीषण आग से लाखों का नुकसान

चोरसों भ्रामरी होमस्टे में भीषण आग से लाखों का नुकसान

गरुड़ (बागेश्वर)। चोरसों बंगला भ्रामरी होम स्टे में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से भीषण आग लग गई। आग से होमस्टे संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। चोरसों बंगला भ्रामरी होमस्टे में सोमवार को दोपहर का खाना बनाने के दौरान सिलिंडर से गैस रिसाव होने से आग लग गई। होमस्टे से धुआं आते देख आसपास के लोग और होमस्टे में रुके कृषि विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गये। भारी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व डीएम रीना जोशी ने भ्रामरी होमस्टे देखने चोरसों बंगलाधार गई थी। डीएम ने होमस्टेट के संचालक चंद्रशेखर पांडे के कार्य की सराहना की थी।
होमस्टे के संचालक पांडे ने बताया कि सोमवार को उनके यहां आजीविका मिशन और कृषि विभाग के 40 लोग पहुंचे थे। होमस्टे के कर्मचारी उनके लिए दिन का भोजन बना रहे थे। अचानक सिलिंडर से गैस रिसाव होने से होमस्टेट और ट्री हट्स में आग लग गई। पांडे ने बताया कि आग से 10 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। सूचना पर एसडीएम गरुड़ आरके पांडे, भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, एडवोकेट जेसी आर्या, दिनेश बिष्ट, महेश ठाकुर, पटवारी प्रकाश सिंह ने मौका मुआयना किया। इधर, एसडीएम ने बताया कि आग से पांच लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments