Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डप्रशासन ने ट्रांसपोर्ट नगर में मारा छापा, अवैध शराब की बोतल बरामद

प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट नगर में मारा छापा, अवैध शराब की बोतल बरामद

हल्द्वानी। प्रशासन की टीम ने सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर में छापा मारा। टीम ने एक ढाबे में बिक्री के लिए रखी शराब बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि दुकानदार पर पहले भी अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में कार्रवाई हो चुकी है। प्रशासन ने दुकान सील कर दी है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध शराब बेचने की लगातार शिकायत आ रही थी। इसके बाद कार्रवाई करने का फैसला किया गया। टीम ने छापा मारा तो वहां शराब के 46 पव्वे छुपा कर रखे थे जिन्हें टीम ने जब्त कर ली। बताया कि मौके पर आबकारी टीम को बुलाकर शराब सौंप दी गई। साथ ही ढाबे में एक घरेलू रसोई गैस सिलिंडर भी मिला, जिसका व्यावसायिक उपयोग हो रहा था। सिलिंडर को जब्त कर दुकान को सील करने के साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के अनुसार कार्रवाई के दौरान आरोपी अभिषेक तेजवानी फरार हो गया था जिसे बाद में पकड़ लिया गया।
स्पेयर पार्ट्स की दुकान में चल रहा था ढाबा
हल्द्वानी। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि जिस दुकान में शराब पकड़ी गई है, उसे नगर निगम से वाहनों के पार्ट्स बेचने (प्रयोजनार्थ) के लिए लिया गया है जबकि यहां पर दुकान का दूसरा उपयोग हो रहा था। अगर प्रयोजन के विपरीत कोई काम दुकान में होता है तो उसका पंजीकरण निरस्त करने की व्यवस्था है। इस बारे में जांच करते हुए दुकान निरस्त करने पर विचार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments