खटीमा। छह माह पूर्व होलिका दहन के दिन पुलिस पर पथराव के मामले में दर्ज मुकदमे में फरार आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई से गांव में खलबली मची हुई है। इसी वर्ष 18 मार्च को होली त्यौहार पर यूपी व उत्तराखंड की सीमा से सटे सत्रहमील पुलिस चौकी क्षेत्र के सरपुड़ा गांव में भूमि को लेकर होलिका दहन पर विवाद हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं 31वीं बटालियन पीएसी की महिला आरक्षी आशा देवी व एक पुलिस कर्मी राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल भी हो गए। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत 101 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं 15 लोगो को गिरफ्तार कर लिया था।
मंगलवार को मुकदमे के विवेचक उपनिरीक्षक पंकज महर पुलिस टीम के साथ सरपुड़ा गांव पहुंचे। मुकदमे में फरार चल रहे लगभग 30 से 35 अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय की ओर से धारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत निर्गत नोटिस उनके घरों पर चस्पा किए और परिजनों को अभियुक्तों के समय से न्यायालय या पुलिस के समक्ष पेश होने की हिदायत दी। कहा कि अगर पेश नहीं हुए जो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। टीम में उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल, रूबी मौर्य, चरण सिंह, कुलदीप सिंह, रमेश कुमार आदि शामिल थे।