हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में अव्यवस्थाओं को लेकर व्यापारियों ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर में प्रदर्शन किया। उन्होंने संबंधित विभागों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी व महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल ने कहा कि यहां सड़कों में गड्ढे हैं। प्रवेश करने वाला गेट टूटा हुआ है। नालियों में सफाई नहीं होती है। गंदा पानी सड़कों पर बहता है। साथ ही यहां पर चोरी की भी वारदातें बढ़ रही हैं।
व्यापारियों ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम को यहां की दुर्दशा से कोई मतलब नहीं है जबकि उनको लिखित तौर पर भी शिकायतें दी गईं हैं। कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भविष्य में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अमन भट्ट, मुनव्वर अली, नजाकत हुसैन, मो. निशाद, इंद्र भुटियानी, पंकज बोहरा, खीमानंद शर्मा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश पुरी, हरपाल सेठी, लक्ष्मण सिंह नेगी, जसपाल मालदार, मंजीत सेठी, शंकर भुटियानी, कृपाल सिंह, कुलविंदर सिंह आदि थे।