Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डकोरियर कंपनी की एजेंसी में पौने दो लाख की चोरी

कोरियर कंपनी की एजेंसी में पौने दो लाख की चोरी

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक कोरियर कंपनी की एजेंसी में पौने दो लाख रुपये की चोरी हो गई। चोर ने एजेंसी कार्यालय के पीछे की दीवार के रोशनदान से अंदर सेंधमारी की है। कोतवाली पुलिस ने एजेंसी स्वामी कुलदीप शर्मा की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। रामपुर रोड स्थित एक बाइक शोरूम के पास एक कोरियर कंपनी की एजेंसी है। ये एजेंसी टीपीनगर पुलिस चौकी से करीब 300 मीटर की दूरी पर है। एजेंसी के स्वामी कुलदीप शर्मा रामपुर रोड स्थित गली नंबर आठ में रहते हैं। मंगलवार सुबह आठ बजे कर्मचारी एजेंसी में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पीछे की दीवार से रोशनदान निकाला गया है। भीतर छानबीन की गई तो पता चला कि काउंटर के गल्ले में रखे पौने दो लाख रुपये चोरी हो गए हैं। इसकी सूचना तुरंत एजेंसी स्वामी को दी गई।
एजेंसी स्वामी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सामान सुरक्षित है, लेकिन नकदी चोरी की गई है। सूचना पर टीपीनगर चौकी से पुलिस भी पहुंची और एजेंसी में लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि सुबह चार बजे एक युवक ने रोशनदान में लगी ग्रिल को निकाला अंदर घुसा। इसके बाद सीधे काउंटर के पास पहुंचा और गल्ले का ताला तोड़कर उसमें रखे पौने दो लाख रुपये निकालकर चोर रोशनदान से सुबह 4:30 बजे वापस चला गया। चोरी करने के अंदाज से पुलिस और एजेंसी स्वामी को शक है कि इस घटना में कोई जान पहचान वाला शामिल है। चोर को पता था कि रुपये कहां रखे हुए हैं। एजेंसी स्वामी ने बताया कि सोमवार को उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इस वजह से वह अपराह्न चार बजे ही घर चले गए थे। अन्य दिनों में वह रुपये अपने साथ लेकर जाते हैं लेकिन उस दिन नहीं ले गए।
भारी लकड़ी के गिल्टे को उठाने में और भी रहे होंगे शामिल
हल्द्वानी। एजेंसी के पीछे खाली प्लॉट में एक जगह लकड़ी के गिल्टे पड़े हैं। ये काफी भारी हैं। चोर ने एक गिल्टे को उठाकर उसे रोशनदान के पास लगाया जिससे वह आराम से रोशनदान तक चढ़ गया। इतने भारी गिल्टे को उठाना एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। इसलिए माना चला जा रहा है कि घटना में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं।
सुबह चार बजे चोर कर रहे वारदात
हल्द्वानी। बीते शुक्रवार को नैनीताल रोड स्थित एक मोबाइल कंपनी के स्टोर में तड़के चार बजे चोरी हुई तो वहीं रामपुर रोड स्थित कोरियर एजेंसी में भी सुबह चार बजे चोरी की वारदात हो गई। चोर पुलिस चौकी और कोतवाली के पास चोरी की वारदात करने से भी नहीं डर रहे हैं। साथ ही नैनीताल रोड, रामपुर रोड जैसे क्षेत्रों में लगातार वारदातें हो रही हैं। यहां तक की चोर रात के बजाय सुबह घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
कोट
पुलिस छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। – भूपेंद्र सिंह धौनी, सीओ, हल्द्वानी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments