महिला कालेज हल्द्वानी के हिंदी विभाग में बुधवार को हिंदी दिवस किया गया। जिसमे हिंदी में रोजगार की संभावनाएं पर निबंध प्रतियोगिता, कविता पोस्टर प्रतियोगिता, कविता वाचन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना तिवारी एमए चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान दिव्या एमए चतुर्थ सेमेस्टर, तथा तृतीय स्थान कविता उपरेती बीए प्रथम सेमेस्टर ने हासिल किया। कविता पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्या, काजल, पूजा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रही। कविता वाचन में कुमकुम शर्मा बीए प्रथम स्थान पर, तथा चेतना परगाई एवं दिव्य क्रमशः द्विती एवं तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर वैश्वीकरण के दौर में हिंदी के समक्ष चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। विभाग के प्राध्यापकों ने हिंदी भाषा के समक्ष चुनौतियां के बारे में बताया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एके श्रीवास्तव, डॉ गीता पंत, डॉक्टर संध्या गढ़कोटी, डॉ प्रभा सह, निर्मला जोशी, डॉक्टर नीता शाह मौजूद रहे।