Sunday, November 3, 2024
Homeउत्तराखण्डजसपुर में पिंजरा लगाकर पकड़ें तेंदुआ

जसपुर में पिंजरा लगाकर पकड़ें तेंदुआ

रुद्रपुर। किसानों की सुरक्षा के लिए डीएम डीएम युगल किशोर पंत ने वन विभाग को जसपुर क्षेत्र में पिंजरा लगाने के निर्देश दे दिए हैं। बनने के दो माह बाद ही कलियावाला रोड उखड़ने की शिकायत पर निर्माण कार्य की जांच का भी आदेश दिया गया। विकास भवन सभागार में बृहस्पतिवार को डीएम युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में किसान बंधु की बैठक हुई। इसमें पहुंचे किसानों ने मंडी परिषद से संबंधित समस्याएं बताईं। डीएम ने मंडी सचिवों को क्रय केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने, इनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के लिए डीवीआर लगाने के निर्देश दिए। मंडियों में जल निकासी के लिए नालियों की सफाई की जाए। कहा कि धर्म कांटे सही और सटीक होने चाहिए। डीएम ने किसानों से कृषक क्षति योजना के पुराने मानकों में बदलाव के लिए प्रस्ताव देने के लिए कहा।
डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। डीएम ने समय निर्धारित करते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को किसानों के साथ कुंडेश्वरी, गंगापुर नहर का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जसपुर में पटरी फिलिंग कार्य करने, ढकिया-कुंडेश्वरी मार्ग पर दुर्घटना संभावित गड्ढे भरने के निर्देश लोनिवि के अधिकारियों को दिए। मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा ने संचालन किया। वहां सीडीओ विशाल मिश्रा, मंडी महाप्रबंधक निर्मला बिष्ट, डीडीओ तारा ह्यांकी, सलविंदर सिंह कलसी, विक्रम सिंह, सुखविंदर सिंह बाठला, रंजीत सिंह, सुखवंत सिंह, जस्सा सिंह, गुरसेवक सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments