प्रदेश के छह पर्वतीय जिलों में भी जल्द दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध के दाम बढ़ाए जाएंगे। बृहस्पतिवार को विभागीय समीक्षा बैठक में पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध संघों को अपने खर्चों को कम दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाने के निर्देश दिए।
सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के सभागार में विभागीय मंत्री ने दुग्ध उपार्जन बढ़ाने और विपणन को लेकर दुग्ध संघों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चंपावत जिले के दुग्ध संघ शीघ्र ही उत्पादकों से क्रय किए जाने वाले दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ अपने खर्चों को कम करें। जिससे दुग्ध उत्पादकों को इसका लाभ दिया जा सके। उन्होंने उत्तराखंड सहकारी दुग्ध संघ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुग्ध उपार्जन बढ़ाने, मार्केटिंग, आंचल ब्रांड की ब्रांडिंग के अलावा गढ़वाल मंडल में मार्केटिंग कार्य के लिए 15 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करें। विभागीय मंत्री ने पशुचारे के लिए भूसे की उपलब्धता और दरों को नियंत्रित करने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा। जिससे भविष्य में भूसे की समस्या से निपटा जा सके। बैठक में सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम, अपर सचिव नितिन भदौरिया, संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा, उत्तराखंड सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
छह जिलों में जल्द बढ़ेंगे दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध के दाम, विभागीय मंत्री ने दिए निर्देश
RELATED ARTICLES