जसपुर। विधायक ने मुख्यमंत्री से भेंट कर बीते एक वर्ष से स्वीकृत सड़कों के निर्माण के लिए राशि अवमुक्त करने, जसपुर काशीपुर विधानसभा क्षेत्रों में चरम पर चल रहे नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की मांग। विधायक आदेश चौहान ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को पत्र देकर कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कें निर्माण के लिए एक वर्ष पूर्व स्वीकृत की गई थी। राशि अवमुक्त न होने के कारण सड़कों का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। इस कारण उनकी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने देवीपुरा मुरलीवाला होते हुए तालवपुर, देवीपुरा-कासमपुर-रहमापुर लिंक मार्ग, महुआडाबरा-सुरजननगर मार्ग से कासमपुर होते हुए जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग तक, नादेही रोड से कासमपुर मुरलीवाला होते हुए उत्तराखंड की सीमा तक, अमानगढ़ रोड से हजीरो गुरुद्वारे तक, बीएसवी इंटर कॉलेज से अहमदनगर होते हुए अमियावाला तक आदि 14 लिंक मार्गों का निर्माण कराने, उनके निर्माण के लिए राशि अवमुक्त कराने की मांग की। विधायक ने सीएम को बताया कि जसपुर, काशीपुर विधानसभा क्षेत्रों में नशे का कारोबार चरम पर है।
नशे का कारोबार अब पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो चुका है। उन्होंने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन करने की मांग की। विधानसभा क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लड़कों के लिए राशि अवमुक्त करने, नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आने का निमंत्रण उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वहां गजेंद्र चौहान, राहुल गहलोत, नईम प्रधान, हिमांशु नंबरदार आदि थे।
विधायक ने की स्वीकृत सड़कों के लिए पैसा जारी करने की मांग
RELATED ARTICLES