अल्मोड़ा। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हुए आगजनी और चोरी के आरोपी कमल सिंह का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका। एक महिला की सूचना पर पुलिस काफी देर तक ग्रामीण इलाका छानती रही लेकिन वह भी बेनतीजा निकला। वहीं पुलिस की कुछ टीम दूसरे जिलों को भी रवाना कर दी गई हैं। दन्या में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में आग लगाने वाला और क्षेत्र से बाइक चुराने वाला आरोपी दन्या निवासी कमल सिंह दूसरे दिन भी पुलिस के हत्थे नहीं लगा। बृहस्पतिवार को पुलिस को धक्का देकर कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी फरार हो गया था। तभी से पुलिस लगातार ग्रामीण इलाकों से लेकर नदी और जंगलों के रास्ते पर कॉम्बिंग कर रही है। साथ ही नाकाबंदी भी की हुई है। हालांकि अल्मोड़ा पुलिस अभी तक खाली हाथ है।
एसएसपी पीके राय ने बताया कि शुक्रवार को कुछ पुलिस टीम को दूसरे जिलों और राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया है। जाहिर है कि आरोपी की गिरफ्तारी के समय आरोपी चंडीगढ़ से आया हुआ था। वहीं पु लिस को चंडीगढ़ में भी उसके खिलाफ आपराधिक इतिहास होने की जानकारी मिली थी। अल्मोड़ा से भागने के बाद आरोपी के यूपी या चंडीगढ़ जाने की आशंका जता रही है। वहीं रूट के लिए हल्द्वानी, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर समेत अन्य जिलों में टीमों के पहुंचने की बात भी सामने आ रही है। एसएसपी का कहना है जिले में आरोपी की तलाशी के लिए तीन ड्रोन उड़ाकर निगरानी भी की जा रही है।
फरार कमल की तलाश में दूसरे राज्य और जनपदों को रवाना हुई अल्मोड़ा पुलिस
RELATED ARTICLES