रुद्रपुर। 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में 46वीं वाहिनी पीएसी हैंडबाल और बास्केटबाल में अव्वल रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता में देहरादून, टेबिल टेनिस में आईआरबी प्रथम और योग प्रतियोगिता में 31वीं वाहिनी पीएसी विजेता रही। पीएसी 46वीं वाहिनी परिसर में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रतियोगिता के समापन सत्र में विधायक शिव अरोरा ने विजेता टीमों को ट्रॉफी दी। विधायक ने खिलाड़ियों के खेल के प्रति उत्साह और जोश की सराहना की। इस दौरान 46वीं वाहिनी सेनानायक रामचंद्र राजगुरु, सहायक सेनानायक अन्नराम आर्य, दलनायक ललित मोहन, कमांडर शंकर लाल, विजय बिष्ट, पुष्कर सिंह, अख्तर अली, योगेश वर्मा, सुनील यादव आदि थे।
द्वितीय अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता में 13वीं बटालियन अव्वल
गदरपुर। चीनी मिल परिसर स्थित एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन में शुक्रवार को द्वितीय अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस तीन दिनी प्रतियोगिता में कुल छह मैच हुए। प्रतियोगिता में एनडीआरएफ की 13वीं बटालियन ने छह अंक अर्जित कर पहला स्थान पाया जबकि चार अंक अर्जित कर एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन द्वितीय रही। 14वीं वाहिनी ने तृतीय स्थान पाया। प्रतियोगिता में 15वीं बटालियन के जवान गौरव जोशी सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहे जबकि 13वीं वाहिनी के जवान चन्ना ने सर्वाधिक पांच गोल किए। कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने विजेता, रनर टीम को ट्रॉफी प्रदान की। वहां बोर्ड मेंबर डिप्टी कमांडेंट बिनू सामुवल, निरीक्षक (जीडी) पी हॉकिप, डॉ. शैलेश चौधरी, भूपेंद्र कुमार, अमित कुमार पाठक, मनोज जोशी, परवीन कुमार ओझा, प्रकाश पांडेय थे।
बास्केटबॉल व हैंडबॉल खेल में 46वीं वाहिनी पीएसी का रहा दबदबा
RELATED ARTICLES