हल्द्वानी। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन कुमाऊं मंडल की बैठक बृहस्पतिवार को हल्द्वानी बस स्टेशन परिसर में हुई। बैठक में यूनियन ने एक स्वर में 3500 संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित करने की मांग उठाई।
बैठक में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा कि परिवहन निगम में टायरों और स्पेयर पार्ट्स की समस्या बढ़ रही है। बुकिंग क्लर्क और कार्यालय सहायक बनाने की प्रक्रिया काफी धीमी है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम में कर्मचारियों की हड़ताल पर एस्मा लगाना कर्मचारियों के मौलिक अधिकार का हनन है। यूनियन इसका पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने विशेष श्रेणी/संविदा के चालक-परिचालकों और कार्यशाला के 3500 कर्मचारियों का नियमितीकरण करने की मांग की।
क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल ने 250 बसों को खरीदने की मांग की। साथ ही परिसंपत्ति बंटवारे में मिली राशि में यूनियन के योगदान को सराहा गया। बैठक में मैदानी मार्गों पर बंद बसों के संचालन को दोबारा शुरू करने और हल्द्वानी बस अड्डे पर अवैध रूप से हो रही डग्गामारी को बंद करने की मांग की। बैठक में रामनगर, काशीपुर, हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, अल्मोड़ा, रानीखेत, रुद्रपुर डिपो के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी, मंत्री रघुवीर चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री देहरादून क्षेत्र केपी सिंह, विपिन कुमार, बलदेव सिंह, गुरुवेल सिंह आदि मौजूद रहे।
रोडवेज कर्मचारियों ने की बैठक
RELATED ARTICLES