देहरादून। सातवीं गढ़वाल राईफल्स के पूर्व सैनिक कल्याण समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की ओर से प्रेमनगर स्थित गढ़वाली सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से गढ़वाल राईफल का स्थापना दिवस एक अक्टूबर को मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम मोथरोवाला रोड स्थित श्रेष्ठ वेडिंग हॉल संपन्न होगा। इस दौरान अध्यक्ष कै.अनिल कुमार पैन्युली, उपाध्यक्ष सुबेदार उमेद सिंह पंवार, महासचिव हवलदार मगन राणा, संयुक्त सचिव कै.विरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कै.विनोद सक्लानी, सदस्य सुबेदार सत्यप्रकाश डबराल, रतन सिंह आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन मगन राणा ने किया।
एक अक्टूबर को मनाएंगे सातवीं गढ़वाल राईफल का स्थापना दिवस
RELATED ARTICLES