हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने छोटा हाथी चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रामलाल कॉलोनी गौलापार निवासी मनीष आर्य की ओर से पुलिस को मिली तहरीर में कहा गया है कि 14 सितम्बर को वह और उसका दोस्त विनोद आर्य गौला पुल की ओर आ रहे थे। इस बीच छोटा हाथी यूके 04 सीबी 5524 ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे विनोद हादसे गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी अस्पताल ले जाते समय विनोद की मौत हो गई। पुलिस ने मनीष की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक की मौत पर छोटा हाथी चालक पर मुकदमा
RELATED ARTICLES