रुद्रपुर। घर के करीब स्वास्थ्य शिविर लगने पर स्थानीय लोगों ने इसका लाभ उठाया। इस दौरान बड़ी संख्या मे लोगों ने ईसीजी, शुगर, आंख, ब्लड प्रेसर आदि की निशुल्क जांच कराई। सेंट्रल हॉस्पिटल की ओर से शुक्रवार को प्रीत विहार के शनि मंदिर के सामने राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सुबह 11 बजे शिविर शुरू होने से पहले ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर दो बजे तक स्वास्थ्य शिविर में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने इसका लाभ उठाया। शिविर में पहुंचे लोगों को फिजिशियन डॉ. ज्योति ने स्वास्थ्य संबंधित परामर्श भी दिए। समाजसेवी व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि चार दिनों तक मेडिकल कैंप शहर में अलग-अलग जगहों पर लगाया गया। इस तरह की पहल से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य तक पहुंच आसान होती है। वहां पर राष्ट्रीय योगी सेना के जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज राजपूत, प्रेम गौतम, नेत्र प्रशिक्षक मोहित कुमार, प्रियंका आदि थे।
स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, शुगर, आंखों की हुई जांच
RELATED ARTICLES