Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकिसानों की बैठक में मवेशियो में फैल रही लंपी बीमारी पर चिंता...

किसानों की बैठक में मवेशियो में फैल रही लंपी बीमारी पर चिंता व्यक्त की गई

काशीपुर। किसान विकास क्लब से जुड़े किसानों की बैठक में विभिन्न समस्याएं सुलझाने की मांग की गई। किसानों ने गोवंश में फैल रही लंपी बीमारी पर चिंता जताई। मंडी परिसर में सभागार बनाने, आढ़तों में अनाज बेचने पर सिक्सआर (रसीद) दिलाने की मांग की गई। नवीन अनाज मंडी विश्रामगृह सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में क्लब के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने किसानों की समस्या सुलझाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करने का सुझाव दिया। किसान टीका सिंह सैनी ने कहा कि आढ़तों पर फसल बेचने वाले किसानों से तुलाई के नाम पर मनमानी वसूली रोकी जानी चाहिए। उन्होंने मंडी परिसर में सभागार बनाने की मांग की है।
मंडी सचिव आशा गोस्वामी ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में सड़क निर्माण सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। कहा कि मंडी स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा। किसानों से अधिक वसूली नहीं करने दी जाएगी। धान खरीद संबंधी समस्याएं सुलझाने के लिए मंडी परिसर में एसडीएम की मौजूदगी में संबंधित पक्षों की बैठक होगी। इसमें सभागार के निर्माण पर भी चर्चा होगी। जिन व्यापारियों ने अपना माल मंडी शेडों में रखा है उसकी जांच करा शेड खाली कराया जाएगा। किसानों ने ग्राम भरतपुर, शिवलालपुर की कई गायों को लंपी बीमारी होने पर चिंता जताई। करनपुर पशु चिकित्सालय के डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि किसानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। एंटी लंपी वैक्सीन लगाने से यह नियंत्रित है। खाद्य विभाग के फील्ड निरीक्षक रविराज ने बताया कि 70 प्रतिशत किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। कृषि दवा कंपनी के फील्ड अधिकारी उमेद सिंह ने धान के खेत में हॉपर कीट नियंत्रण के उपाय बताए। बैठक में स्वेतांशु चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा, रवि कुमार, संजय रावल, सुभाष सिंह आदि थे।
भोगपुर और तुमड़िया को कालागढ़ डैम से जोड़ा जाए
जसपुर। भाकियू ने रुद्रपुर जाकर डीएम डॉ. युगल किशोर पंत को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा। इसमें एक अक्तूबर से धान क्रय केंद्र खोलने, नवंबर के पहले सप्ताह में नादेही चीनी मिल चालू करा भोगपुर और तुमड़िया डैम को कालागढ़ डैम से जोड़ने की मांग की गई। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता के नेतृत्व में गए क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बढ़ियोंवाला एवं आमका गांवों का गंदा पानी नहर में डालने से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने नहर की सफाई करा आरएफसी एवं एफसीआई के धान क्रय केंद्र खुलवाने की मांग की। इस दौरान चौधरी किशन सिंह, दीदार सिंह, तिलोक सिंह, अमनप्रीत सिंह, धर्म सिंह, हरदेव सिंह, सुखदीप सिंह, दर्शन देओल, जगजीत सिंह, जगीर सिंह आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments