नैनीताल। यहां धामपुर बैंड और इसके आसपास के क्षेत्र में हरे पेड़ काटने के मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) के निर्देश पर प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति की जांच की। पिछले दिनों स्थानीय निवासी विवेक वर्मा ने यहां धामपुर बैंड और इसके आसपास के क्षेत्र में कुछ लोगों की ओर से हरे पेड़ काटे जाने की शिकायत एनजीटी से की थी। एनजीटी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच के लिए प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
एनजीटी के निर्देश पर गठित समिति में शामिल अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, वन संरक्षक मान सिंह आदि ने शुक्रवार को शिकायतकर्ता विवेक वर्मा के साथ धामपुर बैंड, अयारपाटा क्षेत्र, अरविंदो आश्रम के समीप, टिफन टॉप व किलबरी क्षेत्र का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति देखी। वन संरक्षक मान सिंह ने बताया कि पेड़ काटने संबंधी शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन के माध्यम से एनजीटी को भेज दी जाएगी।
पेड़ पर लगा मिला बिजली का मीटर
नैनीताल। पेड़ कटान मामले की जांच करने पहुंची कमेटी के अधिकारियों को धामपुर बैंड के समीप जंगल में एक पेड़ पर विद्युत मीटर लगा मिला। बिजली के पोल के बजाय हरे पेड़ पर मीटर लगा देख अधिकारी हैरान रह गए। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में भी जिला प्रशासन को जानकारी दी जाएगी ताकि मामले की जांच हो सके और पेड़ से विद्युत मीटर को हटाकर अन्यत्र लगाया जा सके। माना जा रहा है कि आसपास के आबादी वाले क्षेत्रों में से ही किसी ने अपने विद्युत कनेक्शन के लिए पेड़ पर मीटर लगवा दिया होगा।
पेड़ काटने के मामले में एनजीटी के निर्देश पर जांच शुरू
RELATED ARTICLES