Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तराखण्डसाइकिल पर सैर को निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला

साइकिल पर सैर को निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला

दिनेशपुर। साइकिल से सुबह की सैर पर निकले एक बुजुर्ग को बेकाबू ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पहिये के नीचे आकर बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। बुजुर्ग की मौत के से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांधीनगर वार्ड नंबर एक निवासी दिलीप मिस्त्री (72) रोजाना की तरह शनिवार तड़के साइकिल पर मटकोटा मार्ग पर सुबह की सैर के लिए निकले थे। नेतानगर पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब पांच बजे पीछे से तेज गति से आए बेकाबू ट्रक ने दिलीप की साइकिल को टक्कर मार दी। ट्रक के पहिये के नीचे आकर दिलीप बुरी तरह से कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। बाद में आरोपी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दिलीप अपने घर पर सीमेंट से पिलर, गमले आदि बनाने का काम करते थे। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments