Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकुमाऊं कमिश्नर ने जनता दरबार में सुनीं जनसमस्याएं

कुमाऊं कमिश्नर ने जनता दरबार में सुनीं जनसमस्याएं

हल्द्वानी। साहब, जल निगम ने गैस गोदाम कुसुमखेड़ा में विश्व बैंक की सहायता से 23 करोड़ की लागत से पेयजल लाइन बिछाई थी। यह योजना पूरी हो चुकी है लेकिन अभी तक लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें पानी खरीदना पड़ रहा है। शिकायत के बाद कुमाऊं कमिश्नर ने जल निगम के अधिशासी अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
शनिवार को कमिश्नर दीपक रावत ने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान गैस गोदाम के लोगों ने पानी नहीं आने की शिकायत की। जैंती अल्मोड़ा निवासी प्रताप राम ने कहा कि उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने उन्हें किच्छा तहसील में 15 एकड़ भूमि सन् 1965 में आवंटित की थी, इस भूमि में उनके पिता खेती करते थे। पिता का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें पहाड़ जाना पड़ा। इस दौरान मैनपुरी इटावा के स्वर्ण समाज के लोगों ने उनकी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने जमीन वापस दिलाने की मांग की। आयुक्त ने एसडीएम रुद्रपुर को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
प्रधानाचार्य पुष्पा सुयाल धारी ने अवगत कराया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलियाकोट में उनकी तैनाती सहायक अध्यापक के तौर पर वर्ष 2004 में हुई थी तब से 18 वर्ष बाद भी उनका स्थानांतरण सुगम में नहीं हो पाया है। उन्होंने अपना स्थानांतरण सुगम क्षेत्र के कराने का अनुरोध किया। जिस पर आयुक्त ने एडी बेसिक से जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments